Sunday, October 28, 2012

VBU : पहले जियोलॉजी मीट की यादें.....

..
हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग में पिछले वर्ष 5 नवंबर को ‘जियोलॉजी मीट’ का आयोजन किया गया, जिसे इस वर्ष पुनः और भी बेहतर ढंग से आयोजित किये जाने की मंशा है. इसी विवि के पूर्व छात्र कुणाल कौशल की पहल ने अन्य छात्रों को भी इस आयोजन से जुड़ने को प्रेरित किया और अंततः यह विभाग इस किस्म के पहले आयोजन का साक्षी बन सका.



मैं स्वयं तो बस इस आयोजन से योजना और प्रचार के लिए अपनी भागीदारी ही सुनिश्चित कर सका. विभागाध्यक्ष श्री बिपिन सिंह, श्री सुबोध कु. सिन्हा, श्री एच. एन. सिन्हा की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में एलुमिनियों में स्वयं कुणाल कौशल के अलावे राकेश सिन्हा, आनंद कश्यप, पंकज कुमार, महेश कुमार, वाई. पी. राणा  आदि के साथ कई वर्तमान छात्र भी शामिल हुए. कार्यक्रम का कवरेज शहर के प्रमुख मीडियाकर्मियों ने भी किया.

कार्यक्रम में वरिष्ठ छात्रों ने नए विद्यार्थियों को भू-विज्ञान विषय से जुड़े अपने अनुभव और इस क्षेत्र में कैरियर संबंधी जानकारी दी. शिक्षकों ने इस अवसर पर इस क्षेत्र से संबंधित ट्रस्ट अथवा सोसायटी के गठन की आवश्यकता भी जताई.


 सर्वविदित है कि विवि में इस विषय पर महत्वपूर्ण कदम उठाने की कई संभावनाएं हैं, जिनपर आयोजन के अगले चरण में गंभीर विचार किये जाने की आवश्यकता है. मगर साथ ही जरुरी है कि विभाग की तरफ से सकारात्मक केंद्रीय भूमिका निभाई जाये और वरिष्ठ छात्रों का सक्रिय सहयोग मिले. विभाग और इसके छात्रों में इस क्षेत्र में इस विषय के माध्यम से अपना सार्थक योगदान देने की अपार संभावनाएं हैं जिन्हें तलाशने और तराशने की जरुरत है.....

No comments:

Post a Comment